विशेष सूचना –
समस्त पालकों एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है कि यदि विद्यालय में कोई भी शिक्षक निजी स्तर पर आपके समक्ष कोई कारण प्रस्तुत कर पैसे अथवा किसी शुल्क की मांग करता है अथवा कोई ड्रेस (एनुअल फंक्शन ड्रेस शुल्क को छोड़कर जिसका शुल्क सीधे कार्यालय में जमा होगा), खेलने की वस्तु इत्यादि के लिए शुल्क की मांग करता है अथवा कोचिंग आने हेतु विद्यार्थी पर दबाव बनाता है तो कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आप इस नंबर “9098477749” पर सम्पर्क करें उसके बाद ही कोई निर्णय लें अथवा भुगतान करें। यदि आप बिना किसी जानकारी अथवा अनुमति के किसी भी शिक्षक को कोई भी शुल्क का भुगतान करते हैं एवं यदि आपको कोई आर्थिक नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।


